Saturday , 27 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » “गांगेय डॉल्फ़िन संरक्षण जागरूकता साइकिल यात्रा ”

“गांगेय डॉल्फ़िन संरक्षण जागरूकता साइकिल यात्रा ”

February 23, 2015 9:45 am by: Category: पर्यावरण Comments Off on “गांगेय डॉल्फ़िन संरक्षण जागरूकता साइकिल यात्रा ” A+ / A-

11021190_446633508824059_6376664237333078826_nडुमरी बेगूसराय (बिहार)गांगेय डॉल्फ़िन (सोंस) के अस्तित्व पर मंडराने वाले खतरे को महसूस करते हुए “नवजीवन डॉल्फ़िन क्लब” मध्य विद्यालय डुमरी , बेगूसराय (बिहार) के बच्चे दिनांक 22.02.2015 (रविवार) को “गांगेय डॉल्फ़िन संरक्षण जागरूकता साइकिल यात्रा ” पर निकले । यह जागरूकता यात्रा डुमरी से चलकर कमरुद्दीनपुर, मुसनटोल, रामदीरी होते हुए गंगा के तट (रामदीरी) पर पहुंची । आज मेरे साथ – साथ बच्चों ने भी काफी मेहनत किया । बच्चे इतने उत्साहित थे कि लगभग 20 km (10+10) की साइकिल यात्रा सफलता पूर्वक कर लिए । उम्मीद है हमारी यह मेहनत रंग लायेगी ।

नवजीवन डॉल्फ़िन क्लब के द्व्व्रा संचालित यह पर्यावरणीय संरक्षण यात्रा गंगा में डाल्फिनों के संरक्षण के लिए अलख जगा रही है.उल्लेखनीय है की डोल्फिन गंगा में बहुतायत से पायी जातीं थीं लेकिन प्रदूषण के चलते अब ये विनाश की तरफ पहुँच रहीं हैं.इन्हें बचा कर गंगा को नया जीवन देने का संकल्प इस समूह द्वारा किया गया है.

“गांगेय डॉल्फ़िन संरक्षण जागरूकता साइकिल यात्रा ” Reviewed by on . डुमरी बेगूसराय (बिहार)गांगेय डॉल्फ़िन (सोंस) के अस्तित्व पर मंडराने वाले खतरे को महसूस करते हुए “नवजीवन डॉल्फ़िन क्लब” मध्य विद्यालय डुमरी , बेगूसराय (बिहार) के ब डुमरी बेगूसराय (बिहार)गांगेय डॉल्फ़िन (सोंस) के अस्तित्व पर मंडराने वाले खतरे को महसूस करते हुए “नवजीवन डॉल्फ़िन क्लब” मध्य विद्यालय डुमरी , बेगूसराय (बिहार) के ब Rating: 0
scroll to top