पणजी, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शांताराम नाइक ने गुरुवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को गुड फ्राइडे के दिन सम्मेलन का आयोजन नहीं करना चाहिए था, क्योंकि यह ईसाइयों का पवित्र त्योहार है।
नाइक ने सवाल उठाया कि सर्वोच्च न्यायालय क्या दिवाली के मौके पर भी इस तरह का सम्मेलन आयोजन कर सकता है? गोवा से राज्यसभा के एकमात्र सांसद ने पणजी स्थित राज्य कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से ये बातें कही।
नाइक ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सर्वोच्च न्यायालय ने तीन दिवसीय सम्मेलन की घोषणा की है, जिसकी शुरुआत गुड फ्राइडे से हो रही है, जो ईसाइयों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। न्यायालय क्या इस तरह के किसी सम्मेलन की शुरुआत दिवाली के दिन कर सकता है?”
उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय के सभी मुख्य न्यायाधीशों का सालाना सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हो रही है, जिसका उद्घाटन प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच.एल.दत्तू करेंगे।
नाइक ने कहा, “देश के शीर्ष न्यायालय को अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।” साथ ही उन्होंने गुड फ्राइडे के दिन तीन दिवसीय गोवा फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के फैसले के लिए राज्य की भाजपा सरकार की निंदा की।