Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन की कोस्को, ग्रीस की एचआरएडीएफ के बीच समझौता

चीन की कोस्को, ग्रीस की एचआरएडीएफ के बीच समझौता

इस समझौते के तहत चीन ने ग्रीस के पायरियस शहर के मुख्य बंदरगाह की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

विश्व की चौथी सबसे बड़ी कंटेनर शिपिंग कंपनी और बंदरगाह संचालन में दूसरे स्थान रखने वाली कोस्को इस समझौते के तहत ग्रीस को 36.85 करोड़ यूरो (41.88 करोड़ अमेरिका डॉलर) की राशि देगी और साथ ही बंदरगाह के बुनियादी ढांचे के काम के लिए अगले एक दशक तक 35 करोड़ यूरो (39.89 करोड़ अमेरिका डॉलर) निवेश करेगी।

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास, कोस्को नौपरिवहन निगम लिमिटेड के चेयरमैन शु लिरोंग और देश में चीन के राजदूत झोउ शियाओली की मौजूदगी में सिप्रास के कार्यालय में एचआरएडीएफ के प्रमुख स्टर्जियोस प्रिसिओलस और हांगकांग में कोस्को के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) फेंग जिन्हुआ ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

चीन की कोस्को, ग्रीस की एचआरएडीएफ के बीच समझौता Reviewed by on . इस समझौते के तहत चीन ने ग्रीस के पायरियस शहर के मुख्य बंदरगाह की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। विश्व की चौथी सबसे बड़ी कंटेनर शिपिंग कंपनी और बंदरगाह सं इस समझौते के तहत चीन ने ग्रीस के पायरियस शहर के मुख्य बंदरगाह की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। विश्व की चौथी सबसे बड़ी कंटेनर शिपिंग कंपनी और बंदरगाह सं Rating:
scroll to top