Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन के लिए संयुक्त राष्ट्र की विकास सहायता कार्ययोजना

चीन के लिए संयुक्त राष्ट्र की विकास सहायता कार्ययोजना

इस योजना के मुताबिक, चीन में संयुक्त राष्ट्र प्रणाली अगले पांच साल में गरीबी उन्मूलन और समान विकास, सतत पर्यावरण सहित तीन प्रमुख क्षेत्रों में देश को सहयोग करेगी।

इस कार्ययोजना के तहत चीन और संयुक्त राष्ट्र के बीच सशक्त साझेदारी को जारी रखने की प्रतिबद्धता दर्शाई गई है।

संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक एलेन नोउदेहू ने कहा कि इस कार्ययोजना से रणनीतिक दिशा प्राप्त हुई है, जिससे चीन की विकास प्राथमिकताओं के लिए चीन के योगदानों को दिशा मिलेगी।

उन्होंने बताया, “इन तीनों प्राथमिक क्षेत्रों में विशेष रूप से असमानता, तेजी से बढ़ते शहरीकरण और जनसांख्यिकीय बदलावों और पर्यावरणीय क्षय से आ रही चुनौतियों पर ध्यान रहेगा।”

चीन के वाणिज्य विभाग के उपमंत्री वांग शोउमेन ने चीन और संयुक्त राष्ट्र के बीच लाभप्रद सहयोग की प्रशंसा की।

चीन के लिए संयुक्त राष्ट्र की विकास सहायता कार्ययोजना Reviewed by on . इस योजना के मुताबिक, चीन में संयुक्त राष्ट्र प्रणाली अगले पांच साल में गरीबी उन्मूलन और समान विकास, सतत पर्यावरण सहित तीन प्रमुख क्षेत्रों में देश को सहयोग करेग इस योजना के मुताबिक, चीन में संयुक्त राष्ट्र प्रणाली अगले पांच साल में गरीबी उन्मूलन और समान विकास, सतत पर्यावरण सहित तीन प्रमुख क्षेत्रों में देश को सहयोग करेग Rating:
scroll to top