Monday , 29 April 2024

Home » विश्व » चीन के शेयर मजबूती के साथ खुले, युआन कमजोर

चीन के शेयर मजबूती के साथ खुले, युआन कमजोर

बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,599.06 पर खुला।

बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,599.06 पर खुला।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शेनजियान कंपोनेंट सूचकांक 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,591.19 पर खुला।

इसी बीच चीन की मुद्रा युआन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 109.00 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.7774 पर रुकी।

चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।

डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।

चीन के शेयर मजबूती के साथ खुले, युआन कमजोर Reviewed by on . बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,599.06 पर खुला। बीजिंग, 21 जनव बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,599.06 पर खुला। बीजिंग, 21 जनव Rating:
scroll to top