Monday , 29 April 2024

Home » व्यापार » चीन, मंगोलिया के बीच खनन सहयोग समझौते

चीन, मंगोलिया के बीच खनन सहयोग समझौते

इस सांस्कृतिक एक्सपो का आयोजन शुक्रवार को चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी होहोट में किया गया था।

प्रथम चीन-मंगोलिया एक्सपो के दौरान दोनों पक्षों के सरकार एवं उद्यमों के प्रतिनिधियों ने इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए। ये समझौते 30 अरब युआन (4.73 अरब डॉलर) से अधिक के हैं।

इन परियोजनाओं में अलौह धातु, गैस, खनन, अन्य खनिज संसाधनों के प्रगलन एवं प्रसंस्करण शामिल हैं।

दोनों देशों के बीच तवन तोलगोई, मंगोलिया और ओयू तोलगोई में कोयला खदानों के प्रसंस्करण के लिए भी ज्ञापन पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज ने अगस्त 2014 को खनिज संसाधन खोज, बुनियादी ढांचागत निर्माण और वित्तीय क्षेत्र पर जोर देने के लिए चौतरफा आपसी लाभकारी सहयोग हेतु संयुक्त घोषणापत्र जारी किया था।

चीन, मंगोलिया के बीच खनन सहयोग समझौते Reviewed by on . इस सांस्कृतिक एक्सपो का आयोजन शुक्रवार को चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी होहोट में किया गया था। प्रथम चीन-मंगोलिया एक्सपो के दौरान दोनों पक्षों इस सांस्कृतिक एक्सपो का आयोजन शुक्रवार को चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी होहोट में किया गया था। प्रथम चीन-मंगोलिया एक्सपो के दौरान दोनों पक्षों Rating:
scroll to top