Tuesday , 30 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » जासूसी मामले में क्षमादान प्राप्त आस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता को वापस भेजेगा कंबोडिया

जासूसी मामले में क्षमादान प्राप्त आस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता को वापस भेजेगा कंबोडिया

नॉम पेन्ह, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। जासूसी मामले में दोषी करार दिए गए ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार को राजा द्वारा क्षमादान दिए जाने के बाद कंबोडिया उसे आस्ट्रेलिया वापस भेजेगा।

आव्रजन मामलों के पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जनरल डिपार्टमेंट ऑफ इमीग्रेशन के डिप्टी चीफ व प्रवक्ता केओ वेंथन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि उसे वापस भेजा जाएगा।

देश के प्रधानमंत्री हुन सेन के आग्रह के बाद राजा ने जेम्स रिकेटसन (69) को माफी दी और उन्हें शुक्रवार को कंबोडियाई जेल से रिहा किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता को पिछले महीने जासूसी करने और सूचनाएं एकत्रित करने के लिए गिरफ्तार किया गया था और छह वर्ष की कारावास की सजा सुनाई गई थी।

उसे 3 जून 2017 को नॉम पेन्ह में एक ड्रोन उड़ाने के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें वह अदालत द्वारा भंग विपक्षी कंबोडिया नेशनल रेस्क्यू पार्टी की रैली का फोटो को लेना चाहते थे।

जासूसी मामले में क्षमादान प्राप्त आस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता को वापस भेजेगा कंबोडिया Reviewed by on . नॉम पेन्ह, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। जासूसी मामले में दोषी करार दिए गए ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार को राजा द्वारा क्षमादान दिए जाने के बाद कंबोडिया उसे आस्ट्रेलिया वापस भ नॉम पेन्ह, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। जासूसी मामले में दोषी करार दिए गए ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार को राजा द्वारा क्षमादान दिए जाने के बाद कंबोडिया उसे आस्ट्रेलिया वापस भ Rating:
scroll to top