Saturday , 27 April 2024

Home » खेल » टी-20 विश्व कप : वेस्टइंडीज को 183 रनों की चुनौती (लीड-1)

टी-20 विश्व कप : वेस्टइंडीज को 183 रनों की चुनौती (लीड-1)

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के मैच में वेस्टइंडीज के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा है। यह सुपर-10 के ग्रुप-1 का मैच है।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

इंग्लैड की ओर से जोए रूट ने सर्वाधिक 48 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा जोस बटलर ने 30 रनों का योगदान दिया।

जेसन रॉय (15) और एलेक्स हेल्स (28) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। रॉय के आउट होन के बाद रूट ने हेल्स का साथ निभाया और टीम को 92 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर हेल्स पवेलियन लौट गए।

रूट अपने अर्धशतक से दो रन से चूक गए और 111 के कुल स्कोर पर आंद्रे रसेल का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और दो छक्के लगाए।

बटलर और इयोन मोर्गन (नाबाद 27) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोर कर टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया। बटलर ने 20 गेंदों का सामना किया लेकिन एक भी चौका नहीं लगाया जबकि उनकी पारी में तीन छक्के शामिल हैं। वहीं मोर्गन ने 14 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया।

अंत में बेन स्टोक्स ने भी सात गेंदों में 15 रनों की नाबाद पारी खेली।

वेस्टइंडीज की तरफ से रसेल और ड्वेन ब्रावो को दो-दो विकेट मिले। सुलेमान बेन को एक विकेट मिला, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

टी-20 विश्व कप : वेस्टइंडीज को 183 रनों की चुनौती (लीड-1) Reviewed by on . मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के मैच में वेस्टइंडीज के सामने 183 रनों का लक्ष्य र मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के मैच में वेस्टइंडीज के सामने 183 रनों का लक्ष्य र Rating:
scroll to top