Tuesday , 30 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टेबल टेनिस : चीन-कोरिया की जोड़ी ने जीता विश्व चैम्पियनशिप खिताब

टेबल टेनिस : चीन-कोरिया की जोड़ी ने जीता विश्व चैम्पियनशिप खिताब

सुझोउ (चीन), 1 मई (आईएएनएस)। चीन के जू जिन और दक्षिण कोरिया की यांग हेई युन की जोड़ी ने शुक्रवार को विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीत लिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार फाइनल में इस जोड़ी ने जापान के माहारू योशिमारा और कासुमी इशिकावा को 11-7, 11-8, 11-4, 11-6 से हराया।

जिन और यांग ने सेमीफाइनल में वोंग चुन तिंग और दू होपी केम की जोड़ी को 11-6, 11-5, 9-11, 11-5, 11-9 से हराया था।

टेबल टेनिस : चीन-कोरिया की जोड़ी ने जीता विश्व चैम्पियनशिप खिताब Reviewed by on . सुझोउ (चीन), 1 मई (आईएएनएस)। चीन के जू जिन और दक्षिण कोरिया की यांग हेई युन की जोड़ी ने शुक्रवार को विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब ज सुझोउ (चीन), 1 मई (आईएएनएस)। चीन के जू जिन और दक्षिण कोरिया की यांग हेई युन की जोड़ी ने शुक्रवार को विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब ज Rating:
scroll to top