Saturday , 27 April 2024

Home » व्यापार » तेल, गैस उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय : प्रधान

तेल, गैस उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय : प्रधान

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि देश में तेल और गैस के उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय है, और सरकार इस क्षेत्र में विभिन्न सुधारों को शुरू कर इससे निपटने की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि देश में तेल और गैस के उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय है, और सरकार इस क्षेत्र में विभिन्न सुधारों को शुरू कर इससे निपटने की कोशिश कर रही है।

वैश्विक परामर्श कंपनी, केपीएमजी के ‘एनरिच’ ऊर्जा समिट को यहां संबोधित करते हुए प्रधान ने यह भी कहा कि एक स्वच्छ गैस आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के भारत के प्रयासों के हिस्से के रूप में सरकार जल्द ही एक गैस व्यापार केंद्र की स्थापना करेगी।

उन्होंने कहा, “हमारे घरेलू तेल एवं गैस उत्पादन में गिरावट चिंता का एक विषय है और सरकार ने इससे निपटने के लिए बड़े बदलाव किए हैं।”

प्रधान ने कहा, “दोहन और उत्पादन क्षेत्र में सर्वाधिक रूपांतरकारी सुधार एक राजस्व शेयरिंग मॉडल की तरफ बढ़ना और खुली एकड़ लाइसेंसिंग के जरिए पूरे बेसिन को निवेशकों के लिए खोलना है।”

भारत का प्राकृतिक गैस का उत्पादन अक्टूबर में 2.80 अरब घन मीटर था, जो एक साल पहले की तुलना में 0.4 प्रतिशत कम था।

तेल, गैस उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय : प्रधान Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि देश में तेल और गैस के उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय है, और सरकार इस क नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि देश में तेल और गैस के उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय है, और सरकार इस क Rating:
scroll to top