Thursday , 9 May 2024

Home » व्यापार » पेट्रोल का दाम बढ़ा, डीजल का घटा

पेट्रोल का दाम बढ़ा, डीजल का घटा

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। पेट्रोल के दाम में गुरुवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम में कमी दर्ज की गई।

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में सात पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की।

हालांकि डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पांच पैसे जबकि मुंबई में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई।

डीजल के दाम में कमी आने से आम उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलेगी क्योंकि डीजल की कीमत बढ़ने से मालभाड़ा में इजाफा होता है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 72.48 रुपये, 74.56 रुपये, 78.10 रुपये और 75.27 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 67.32 रुपये, 69.11 रुपये, 70.52 रुपये और 71.15 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

पेट्रोल का दाम बढ़ा, डीजल का घटा Reviewed by on . नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। पेट्रोल के दाम में गुरुवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम में कमी दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। पेट्रोल के दाम में गुरुवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम में कमी दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता Rating:
scroll to top