Monday , 29 April 2024

Home » खेल » फीफा विश्व कप : अगले दौर में जाने की कोशिश में होगा सर्बिया (प्रीव्यू)

फीफा विश्व कप : अगले दौर में जाने की कोशिश में होगा सर्बिया (प्रीव्यू)

वोल्गोग्राड (रूस), 21 जून (आईएएनएस)। अपने पहले मैच में कोस्टा रिका को मात देने के बाद सर्बिया फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में शुक्रवार को ग्रुप-ई के अपने दूसरे मैच में स्विट्जरलैंड के खिलाफ उतरेगा।

इस मैच में सर्बिया की कोशिश जीत हासिल करते हुए अंतिम-16 में जाने की होगी। दोनों टीमें आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेंगी।

सर्बिया ने पिछले मैच में कोस्टा रिका को 1-0 से मात दी थी। उसके लिए विजयी गोल सर्बिया के कप्तान एलेक्जेंडर कोलारोव ने 56वें मिनट में किया था।

वहीं स्विट्जरलैंड ने अपने पहले मैच में बेहतरीन खेल दिखाते हुए पांच बार की विश्व विजेता ब्राजील को 1-1 की बराबरी पर रोक अंक बांटने पर मजबूर कर दिया था।

सर्बिया अपने ग्रुप में तीन अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं स्विट्जरलैंड तीसरे स्थान पर है। इस मैच में जीत से सर्बिया के छह अंक हो जाएंगे और वह अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर वह हारती है तो फिर ग्रुप के सभी मैच रोचक हो जाएंगे।

सर्बिया ने कोस्टा रिका को पिछले मैच में अच्छी टक्कर दी थी। उसकी आक्रामण पंक्ति हालांकि कोस्टा रिका के डिफेंस के आगे कुछ खास नहीं कर पाई थी। इस मैच में स्विट्जरलैंड के सामने उसे अपने अटैक को और बेहतर करना होगा क्योंकि स्विट्जरलैंड ने ब्राजील की मजबूत आक्रमण पंक्ति को रोके रखा था।

वहीं स्विट्जरलैंड के लिए यह मैच बेहद अहम है। उसे अगर अपने आप को अगले दौर में जान की रेस में बनाए रखना हो तो इस मैच में जीत की उसके पास विकल्प है।

सर्बिया के लिए यह इतिहास रचने का मौका है। सर्बिया ने पिछले 13 मैचों में से स्विट्जरलैंड के खिलाफ सिर्फ दो मैच ही गंवाए हैं। इससे भी उसे आत्मविश्वास मिलेगा।

सर्बिया की ताकत मिडफील्ड है जिसमें सेर्गेज मिनिलकोविक, लैजियो पर टीम का दारोमदार है। इन दोनों के अलावा टीम की जीत दिलाने का भार एलेक्जेंडर म्रिटोविक पर होगी।

टीम के डिफेंस को भी भेद पाना स्विट्दरलैंड के लिए आसान नहीं होगा।

टीमें :

स्विट्जरलैंड :

गोलकीपर : यान सोमेर, मार्विन हिट्ज, रोमान बुर्की

डिफेंडर : निको एल्वेदी, लियो लेकरोइक्स, स्टीफन लिस्टस्टेनर, मिशेल लांग, फाबियान स्कार, रिकाडरे रोड्रिगेज, मैनुएल अकान्जी

मिडफील्डर : ग्रानिट शाका, रेमो फ्रेउलर, स्टीवन जुबेर, गेल्सन फनार्देस, डेनिस जकारिया, एडिमिल्सन फनार्देस, बेलरिम जेमाली, वालोन बेहरामी, शेरडान शकीरी

फारवर्ड : मारियो गवारानोविक, ब्रील एम्बोलो, अदमीर मेहमेदी और हेरिस सेफेरोविक।

सर्बिया :

गोलकीपर : स्टोज्कोविक, राजकोविक, डिमित्रोविक।

डिफेंडर : रुकाविना, टोसिक, स्पाजिक, इवानोविक, कोलारोव, वेल्जकोविक, रोडिक, मिलेनकोविक

मिडफील्डर : मिलिवोजेविक, जिवकोविक, टेडिक, ग्रुजिक, कोस्टिक, सेर्जेक, मेटिक, ल्जाजिक।

फॉरवर्ड : पारिजोविक, मित्रोविक, राडोनजिक, जोविक, क्रस्टाजिक म्लाडेन।

फीफा विश्व कप : अगले दौर में जाने की कोशिश में होगा सर्बिया (प्रीव्यू) Reviewed by on . वोल्गोग्राड (रूस), 21 जून (आईएएनएस)। अपने पहले मैच में कोस्टा रिका को मात देने के बाद सर्बिया फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में शुक्रवार को ग्रुप-ई के अपने दूस वोल्गोग्राड (रूस), 21 जून (आईएएनएस)। अपने पहले मैच में कोस्टा रिका को मात देने के बाद सर्बिया फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में शुक्रवार को ग्रुप-ई के अपने दूस Rating:
scroll to top