पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को बड़ौदा की एक युवती का शव मोहनियां रेल पटरी से पुलिस ने बरामद किया था। लोगों का कहना है कि युवती की हत्या कर शव को रेल की पटरी पर फेंक दिया गया है। ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीण पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहे हैं।
इधर, पुलिस का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इसी बीच इस घटना को लेकर लोग शुक्रवार को आक्रोशित हो गए और रामगढ़ थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे। लोग इस दौरान थाने में पथराव किया और थाने में लगे चार से पांच वाहनों को फूंक दिया। थाने में भी आग लगाने की कोशिश की गई।
इसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। हालांकि पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
आक्रोशित लोग सड़क को जाम कर धरना पर बैठ गए हैं। मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक रघुनाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान कई थानों की पुलिस रामगढ़ थाना में बुला ली गई है। सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अभी तनाव का माहौल है परंतु स्थिति नियंत्रण में है।