Thursday , 9 May 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » बीस हजार विदेशी आतंकी हैं सीरिया और ईराक में

बीस हजार विदेशी आतंकी हैं सीरिया और ईराक में

February 12, 2015 9:00 am by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on बीस हजार विदेशी आतंकी हैं सीरिया और ईराक में A+ / A-

इराक और सीरिया में सक्रिय तथाकथित आतंकवादी संगठन “इस्लामी राज्य” और उसकी सहशाखाओं तथा दूसरे आतंकवादी संगठनों की ओर से २० हज़ार विदेशी आतंकवादी लड़ रहे हैं जिनमें कम से कम तीन हज़ार चार सौ आतंकवादी पश्चिमी देशों के नागरिक है |

1013394500 (1)

इस बारे में अमरीकी कांग्रेस के प्रतिनिधि सदन की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति से प्राप्त ख़बरों का हवाला देते हुये एसोसियेट प्रेस एजेंसी ने जानकारी दी|
गुप्तचर सेवाओं की सूचनाओं के  अनुसार, सीरिया में जारी लड़ाई में भाग लेने के लिये कम से कम १५० अमरीकी नागरिकों ने प्रयास किये| उसी समय इनमें से अधिकांश अमरीकी नागरिकों को युद्ध ग्रस्त  क्षेत्र के रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरे अमरीकी नागरिक लड़ाई में मारे गये| बचे खुचे अमरीकी नागरिक चरमपंथी इस्लामी आतंकवादियों की  ओर से लड़ रहे है|
अमरीका के राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र के प्रधान निक रासमुसेन ने इस बात की और विशेष ध्यान दिलाया कि सीरिया में चरमपंथी इस्लामी आतंकवादियों की  ओर से लड़ने वाले विदेशी आतंकवादियों के बीच ऐसे आतंकवादियों की संख्या में वृद्धि हुई है जो इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान,यमन, सोमाली में आतंकवादियों की और से लड़ाई में भाग ले चुके है| निक रासमुसेन के शब्दों में- इराक और सीरिया में कम से कम ९० देशों के आतंकवादी नागरिक भाग ले रहे है|
इससे पहले अमरीका के रणनीतिक अध्धयन केंद्र सौफानग्रुप के द्वारा पूर्व ब्रिटिश कूटनीतिक और गुप्तचर रिचर्ड बारेट की  “सीरिया में सक्रिय विदेशी आतंकवादी” नाम की प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी कि तथाकथित आतंकवादी संगठन “इस्लामी राज्य” और उसकी शाखाओं तथा दूसरे आतंकवादी  संगठनों की ओर से सऊदी अरब के तक़रीबन ढाई हज़ार आतंकवादी,रूस से ८००, फ़्रांस से ७००, ग्रेट ब्रिटेन से ४०० और अमरीका से तक़रीबन १२० लड़ाके लड़ाई में भाग ले रहे है| विदेशी आतंकवादी इसी प्रकार से आतंकवादी  संगठनों के नेतृत्व करने वाले कुख्यात नेताओं के बीच भी मौजूद है|

 

बीस हजार विदेशी आतंकी हैं सीरिया और ईराक में Reviewed by on . इराक और सीरिया में सक्रिय तथाकथित आतंकवादी संगठन “इस्लामी राज्य” और उसकी सहशाखाओं तथा दूसरे आतंकवादी संगठनों की ओर से २० हज़ार विदेशी आतंकवादी लड़ रहे हैं जिनमें इराक और सीरिया में सक्रिय तथाकथित आतंकवादी संगठन “इस्लामी राज्य” और उसकी सहशाखाओं तथा दूसरे आतंकवादी संगठनों की ओर से २० हज़ार विदेशी आतंकवादी लड़ रहे हैं जिनमें Rating: 0
scroll to top