Wednesday , 1 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बोडो हमले के बाद सेना की प्रतिक्रिया में देरी नहीं : पर्रिकर

बोडो हमले के बाद सेना की प्रतिक्रिया में देरी नहीं : पर्रिकर

December 31, 2014 3:13 am by: Category: भारत Comments Off on बोडो हमले के बाद सेना की प्रतिक्रिया में देरी नहीं : पर्रिकर A+ / A-

imagesनई दिल्ली, 31 दिसम्बर –रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस बात से इंकार किया है कि असम में बोडो उग्रवादियों के हमले पर सेना ने देर से जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि सेना को स्थानीय प्रशासन के अनुरोध का इंतजार करना पड़ा था। पर्रिकर ने मंगलवार रात संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “हम मीडिया में खबर आने से पहले ही हमले को लेकर अलर्ट हो गए थे। सेना वहां पहले से तैनात थी, लेकिन हमें स्थानीय प्रशासन के अनुरोध का इंतजार करना पड़ा।”

उन्होंने कहा, “जैसे ही स्थानीय प्रशासन ने अनुरोध किया, हमने सैनिकों को भेजा।”

मंत्री ने कहा कि उग्रवादियों ने क्रिसमस के दो दिन पूर्व असम के जिस स्थान पर हमले में कई जनजातीय नागरिकों की हत्या कर दी थी, वहां सैनिकों की 73 टुकड़ियां तैनात हैं।

बोडो हमले के बाद सेना की प्रतिक्रिया में देरी नहीं : पर्रिकर Reviewed by on . नई दिल्ली, 31 दिसम्बर -रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस बात से इंकार किया है कि असम में बोडो उग्रवादियों के हमले पर सेना ने देर से जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली, 31 दिसम्बर -रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस बात से इंकार किया है कि असम में बोडो उग्रवादियों के हमले पर सेना ने देर से जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि Rating: 0
scroll to top