Saturday , 27 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारोत्तोलन : भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी ने जीता खिताब

भारोत्तोलन : भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी ने जीता खिताब

न्यूयार्क, 23 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय मूल के अमेरिकी भारोत्तोलक अमितोज छाबड़ा ने लास वेगास में हुए अमेरिकी भारोत्तोलन संघ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 628 किलोग्राम भार उठाकर जूनियर वर्ग का खिताब जीत लिया। मीडिया में गुरुवार को आई खबरों से यह जानकारी मिली।

नेवादा के रहने वाले 20 वर्षीय छाबड़ा ने 90 किलोग्राम भारवर्ग में नया रिकॉर्ड भी स्थापित किया।

समाचार पत्र ‘रेनो गेजेटा जर्नल’ के अनुसार, लास वेगास के गोल्डेन नगेट कैसीनो में हुआ यह चैम्पियनशिप 11 जुलाई को संपन्न हुआ।

दिसंबर, 2013 में भारोत्तोलन में पदार्पण करने वाले छाबड़ा ने मई, 2014 से प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेना शुरू किया।

छाबड़ा के पिता पंजाबी हैं, जबकि मां नेपाली मूल की हैं। छाबड़ा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मां-पिता को दिया है।

वेबसाइट ‘अमेरिकाबाजार डॉट कॉम’ ने छाबड़ा के हवाले से कहा, “मेरी मां और पिता दोनों ही योद्धा कुल के हैं, इसलिए मुझमें भी योद्धाओं वाला गुण है। मुझे भारोत्तोलन बेहद पसंद है।”

छाबड़ा ने कहा, “मैं हमेशा से मजबूत कद-काठी का था, लेकिन मुझे भारोत्तोलन के बारे में कुछ भी पता नहीं था।”

छाबड़ा युनाइटेड पार्सल सर्विस के लिए पार्ट टाइम काम करते हैं।

छाबड़ा इससे पहले अक्टूबर में नेवादा के चार राज्य स्तरीय रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके हैं।

भारोत्तोलन : भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी ने जीता खिताब Reviewed by on . न्यूयार्क, 23 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय मूल के अमेरिकी भारोत्तोलक अमितोज छाबड़ा ने लास वेगास में हुए अमेरिकी भारोत्तोलन संघ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 628 किलोग्रा न्यूयार्क, 23 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय मूल के अमेरिकी भारोत्तोलक अमितोज छाबड़ा ने लास वेगास में हुए अमेरिकी भारोत्तोलन संघ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 628 किलोग्रा Rating:
scroll to top