Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को पहनाईं चप्पलें

मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को पहनाईं चप्पलें

July 27, 2023 7:56 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को पहनाईं चप्पलें A+ / A-

Bhopal:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जब मेरी तेंदूपत्ता संग्राहक बहने नंगे पांव जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने जाती थीं और उनके पैर में काँटा चुभता था तो मुझे बहुत दर्द होता था। भाई मुख्यमंत्री हो, तो बहन नंगे पैर क्यों चले। इसे ध्यान में रख हमने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना बनाई। योजना में प्रदेश के 15 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों को चप्पल, साड़ी, पानी की कुप्पी दी जाती है। अब निर्णय लिया गया है कि संग्राहकों को छाता भी दिया जाये। इसके लिये 200-200 रूपये की राशि उनके खातों में भिजवाई जा रही है।

 

मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को पहनाईं चप्पलें Reviewed by on . Bhopal:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जब मेरी तेंदूपत्ता संग्राहक बहने नंगे पांव जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने जाती थीं और उनके पैर में काँटा चु Bhopal:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जब मेरी तेंदूपत्ता संग्राहक बहने नंगे पांव जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने जाती थीं और उनके पैर में काँटा चु Rating: 0
scroll to top