Thursday , 9 May 2024

Home » राज्य का पन्ना » संत रविदास की परिकल्पना के अनुरूप देश और प्रदेश में राज: मुख्यमंत्री श्री चौहान

संत रविदास की परिकल्पना के अनुरूप देश और प्रदेश में राज: मुख्यमंत्री श्री चौहान

July 27, 2023 7:52 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on संत रविदास की परिकल्पना के अनुरूप देश और प्रदेश में राज: मुख्यमंत्री श्री चौहान A+ / A-

Bhopal news: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास जी ने ऐसे राज की परिकल्पना की थी जहाँ हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले और सभी का कल्याण हो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत में ऐसी ही शासन व्यवस्था स्थापित की है, जिसमें हर व्यक्ति के लिए भरपेट भोजन, रहने के लिए मूलभूत सुविधाओं से युक्त पक्का आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था की गई है। हर व्यक्ति का कल्याण किया जा रहा है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास उनका मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री श्री चौहान बैढ़न, सिंगरौली से संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने संत रविदास का पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं संत श्री भैयालाल भगत, श्री रमाशंकर दास, श्री कन्हैया लाल और सेवादार श्री रमाकांत दास, श्री रामसजीवन दास और प्रेमदास जी का अंग वस्त्र, शॉल तथा श्रीफल से सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने जल कलश और मृदा पात्र का भी पूजन किया।

संत रविदास की परिकल्पना के अनुरूप देश और प्रदेश में राज: मुख्यमंत्री श्री चौहान Reviewed by on . Bhopal news: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास जी ने ऐसे राज की परिकल्पना की थी जहाँ हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले और सभी का कल Bhopal news: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास जी ने ऐसे राज की परिकल्पना की थी जहाँ हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले और सभी का कल Rating: 0
scroll to top