Saturday , 27 April 2024

Home » विश्व » म्यांमार शांति समझौते पर दस्तखत 15 अक्टूबर को

म्यांमार शांति समझौते पर दस्तखत 15 अक्टूबर को

नेपेडा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार और 8 सशस्त्र जातीय समूहों के बीच रविवार को इस बात पर सहमति हुई कि राष्ट्रव्यापी संघर्षविराम समझौते (एनसीए) पर 15 अक्टूबर को दस्तखत किए जाएंगे। दस्तखत राजधानी ने नेपेडा में किए जाएंगे।

नेपेडा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार और 8 सशस्त्र जातीय समूहों के बीच रविवार को इस बात पर सहमति हुई कि राष्ट्रव्यापी संघर्षविराम समझौते (एनसीए) पर 15 अक्टूबर को दस्तखत किए जाएंगे। दस्तखत राजधानी ने नेपेडा में किए जाएंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक सरकार की यूनियन पीस मेकिंग वर्क कमेटी (यूपीडब्ल्यूसी) और 8 सशस्त्र समूहों के बीच म्यांमार इंटरनेशनलकन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक में एनसीए पर दस्तखत करने की तारीख पर सहमति बनी। इस सहमति में कुल 15 सशस्त्र समूहों में से 8 शामिल हैं।

बातचीत के बाद एनसीए पर दस्तखत के लिए संयुक्त समिति बनाने का ऐलान किया गया। इसमें दोनों पक्षों के 10-10 सदस्य होंगे।

साल भर चली वार्ता के बाद इस साल मार्च में एनसीए के एक प्रारंभिक मसौदे पर यूपीडब्ल्यूसी और जातीय समूहों की नेशनवाइड सीजफायर कोआर्डिनेशन टीम ने शुरुआती दस्तखत किए थे।

दोनों पक्षों ने तय किया है कि एनसीए पर औपचारिक रूप से दस्तखत करने के 60 दिन के अंदर एक राजनैतिक कार्ययोजना तैयार की जाएगी और 90 दिन के बाद राजनैतिक वार्ता शुरू की जाएगी।

म्यांमार शांति समझौते पर दस्तखत 15 अक्टूबर को Reviewed by on . नेपेडा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार और 8 सशस्त्र जातीय समूहों के बीच रविवार को इस बात पर सहमति हुई कि राष्ट्रव्यापी संघर्षविराम समझौते (एनसीए) पर 15 अक् नेपेडा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार और 8 सशस्त्र जातीय समूहों के बीच रविवार को इस बात पर सहमति हुई कि राष्ट्रव्यापी संघर्षविराम समझौते (एनसीए) पर 15 अक् Rating:
scroll to top