मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। निजी क्षेत्र का यस बैंक 2019 तक देश के 1,000 रेलवे स्टेशनों पर कम्युनिटी वाटर प्यूरीफायर लगाएगा। यह बात शुक्रवार को यहां एक अधिकारी ने कही।
यस बैंक समूह की अध्यक्ष और भारतीय कारोबार की प्रमुख नमिता विकास ने कहा कि परियोजना के तहत मार्च 2016 तक महाराष्ट्र के कोंकण तटीय क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में डी और ई श्रेणी के 100 रेलवे स्टेशनों पर प्रणाली लगा दी जाएगी।
विकास ने कहा, “कोंकण क्षेत्र में यह 50 रेलवे स्टेशनों पर लगाई जा चुकी है और अन्य छोटे स्टेशनों पर भी लगाई जा रही है, जहां रोजाना कम से कम 1000 यात्री पहुंचते हैं।”
विकास ने कहा कि बड़े स्टेशनों पर पानी बेचने वाले होते हैं और जो यात्री उन स्टेशनों पर आते हैं वे अपेक्षाकृत समृद्ध होते हैं। जबकि डी और ई श्रेणी के स्टेशनों पर ऐसा आम तौर पर नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक ने करीब 62,500 लोगों को स्वच्छ पेय जल की सुविधा उपलब्ध कराई है।
विकास ने कहा, “हमारा मकसद इस दिशा में सरकार की कोशिशों में योगदान करना है और सामुदायिक परियोजनाओं का अधिकाधिक सामाजिक-आर्थिक प्रभाव सुनिश्चित करना है।”