Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » राज्य-स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार घोषित

राज्य-स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार घोषित

March 18, 2015 8:04 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on राज्य-स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार घोषित A+ / A-

journalist630भोपाल-राज्य शासन द्वारा गठित जूरी द्वारा गठित राज्य स्तरीय एवं आंचलिक ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कारों के लिये पत्रकारों का चयन कर लिया गया है। पुरस्कारों का चयन वर्ष 2008 से वर्ष 2014 तक के लिये किया गया है। राज्य-स्तरीय पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को एक लाख रुपये और आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार में 51 हजार रुपये और स्मृति-चिन्ह भेंट किया जायेगा। चयनित पत्रकारों को राज्य-स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।*
सत्यनारायण श्रीवास्तव राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार*
सत्यनारायण श्रीवास्तव राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2008 के लिये श्री शशीन्द्र जलधारी इंदौर, वर्ष 2009 श्री राजेश सिरोठिया भोपाल, वर्ष 2010 श्री मृगेन्द्र सिंह भोपाल, वर्ष 2011 श्री मनीष दीक्षित भोपाल, वर्ष 2012 श्री नितेन्द्र शर्मा भोपाल, वर्ष 2013 श्री अरुण चौहान भोपाल और वर्ष 2014 के लिये श्री अतुल तारे ग्वालियर का चयन किया गया है।*
शरद जोशी (भोपाल) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार*
शरद जोशी (भोपाल) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2008 के लिये श्री सतीश एलिया भोपाल, वर्ष 2009 श्री गोविन्द बड़ोने ब्यावरा (राजगढ़), वर्ष 2010 सुश्री रानी शर्मा भोपाल, वर्ष 2011 श्री प्रभु पटैरिया भोपाल, वर्ष 2012 श्री प्रदीप चौहान सीहोर, वर्ष 2013 श्री राजेश शर्मा भोपाल और वर्ष 2014 के लिये श्री हरीश दिवेकर भोपाल का चयन किया गया है।*
राहुल बारपुते (इंदौर) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार*
राहुल बारपुते (इंदौर) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2008 के लिये सुश्री रुमनी घोष इंदौर, वर्ष 2009 श्री प्रभाकर केरालकर ओंकारेश्वर, वर्ष 2010 श्री दिनेश सोलंकी महू, वर्ष 2011 श्री प्रेम विजय पाटिल धार, वर्ष 2012 श्री कीर्ति राणा इंदौर, वर्ष 2013 श्री दिनेश बामनिया खंडवा और वर्ष 2014 के लिये श्री नवनीत शुक्ला इंदौर का चयन किया गया है।*
बनारसी दास चतुर्वेदी (रीवा) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार*
बनारसी दास चतुर्वेदी (रीवा) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2008 के लिये श्री उमाशंकर तिवारी रीवा, वर्ष 2009 श्री अजय सिंह रीवा, वर्ष 2010 श्री शालिगराम शर्मा सतना, वर्ष 2011 श्री ब्रजेश पाठक सीधी, वर्ष 2012 श्री राजेश द्विवेदी सतना, वर्ष 2013 श्री रमाकांत द्विवेदी रीवा और वर्ष 2014 के लिये श्री सुदामा शरद सतना का चयन किया गया है।*
रतनलाल जोशी (ग्वालियर) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार*
रतनलाल जोशी (ग्वालियर) आँचलिक पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2008 के लिये डॉ. राम विद्रोही ग्वालियर, वर्ष 2009 श्री प्रमोद भार्गव शिवपुरी, वर्ष 2010 श्री सुरेश दण्डोतिया ग्वालियर, वर्ष 2011 श्री लोकेन्द्र पाराशर ग्वालियर, वर्ष 2012 श्री राजदेव पाण्डेय ग्वालियर, वर्ष 2013 श्री निर्मल साहू गुना और वर्ष 2014 के लिये श्री रवीन्द्र झारखरिया ग्वालियर का चयन किया
गया है।*
मास्टर बलदेव प्रसाद (सागर) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार*
मास्टर बलदेव प्रसाद (सागर) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2008 के लिये श्री भोलाराम भारतीय सागर, वर्ष 2009 श्री रवीन्द्र व्यास छतरपुर, वर्ष 2010 श्री सुदेश तिवारी सागर, वर्ष 2011 श्री अभिषेक यादव सागर, वर्ष 2012 श्री सुरेश शर्मा टीकमगढ़, वर्ष 2013 श्री नारायण सिंह ठाकुर दमोह और वर्ष 2014 के लिये श्री पंकज सोनी सागर का चयन किया
गया है।*
कन्हैयालाल वैद्य (उज्जैन) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार*
कन्हैयालाल वैद्य (उज्जैन) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2008 के लिये श्री कैलाश सनोलिया नागदा उज्जैन, वर्ष 2009 श्री सुनील जैन उज्जैन, वर्ष 2010 श्री राजेश मानव नीमच, वर्ष 2011 श्री अशोक झलोया मंदसौर, वर्ष 2012 श्री निरुक्त भार्गव उज्जैन, वर्ष 2013 श्री ललित ज्वेल उज्जैन और वर्ष 2014 के लिये श्री सतीष गौड़ उज्जैन का चयन किया गया है।*
जीवनलाल वर्मा विद्रोही (जबलपुर) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार*
जीवनलाल वर्मा विद्रोही (जबलपुर) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2008 के लिये डाँ. किशन कछवाह जबलपुर, वर्ष 2009 श्री मनीष गुप्ता जबलपुर, वर्ष 2010 श्री महेश चाण्डक छिंदवाड़ा, वर्ष 2011 श्री लक्ष्मीनारायण अवधिया डिंडौरी, वर्ष 2012 श्री संजय जैन कटनी, वर्ष 2013 श्री सुधीर उपाध्याय मंडला और वर्ष 2014 के लिये श्री प्रेम शंकर तिवारी जबलपुर का चयन किया गया

राज्य-स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार घोषित Reviewed by on . भोपाल-राज्य शासन द्वारा गठित जूरी द्वारा गठित राज्य स्तरीय एवं आंचलिक ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कारों के लिये पत्रकारों का चयन कर लिया गया है। पुरस्कारों का चयन व भोपाल-राज्य शासन द्वारा गठित जूरी द्वारा गठित राज्य स्तरीय एवं आंचलिक ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कारों के लिये पत्रकारों का चयन कर लिया गया है। पुरस्कारों का चयन व Rating: 0
scroll to top