Saturday , 11 May 2024

Home » व्यापार » ‘रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश 4.9 अरब डॉलर’

‘रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश 4.9 अरब डॉलर’

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। निजी इक्विटी निवेशकों ने जनवरी-जून की अवधि के दौरान भारतीय रियल एस्टेट बाजार में करीब 4.9 अरब डॉलर या 33,700 करोड़ रुपये का निवेश किया। नाइट फ्रैंक की एक रपट में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

रपट में कहा गया है कि रियल एस्टेट (नियमन और विकास) अधिनियम और बेनामी लेन-देन (रोकथाम) संशोधित अधिनियम, किफायती हाउसिंग परियोजनाओं को अवसंरचना का दर्जा देने, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट को प्रोत्साहित करने के लिए नियमों में छूट जैसे कारकों ने इस क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित किया है।

रपट में कहा गया है, “2018 के प्रथम छह महीनों में 31 सौदों में कुल 4.9 अरब डॉलर (33,700 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया और प्रति सौदा औसत निवेश 15.8 करोड़ डॉलर (1,080 करोड़ रुपये) रहा।”

रपट में आगे कहा गया है कि साल 2017 में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश 8.6 अरब रुपये रहा।

रपट में कहा गया है कि ऑफिस स्पेस के बाजार में 2018 के प्रथम छह महीनों में कुल 278.4 करोड़ डॉलर का निजी इक्विटी निवेश किया गया।

‘रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश 4.9 अरब डॉलर’ Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। निजी इक्विटी निवेशकों ने जनवरी-जून की अवधि के दौरान भारतीय रियल एस्टेट बाजार में करीब 4.9 अरब डॉलर या 33,700 करोड़ रुपये का निवेश नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। निजी इक्विटी निवेशकों ने जनवरी-जून की अवधि के दौरान भारतीय रियल एस्टेट बाजार में करीब 4.9 अरब डॉलर या 33,700 करोड़ रुपये का निवेश Rating:
scroll to top