मानकनगर के रामनगर निवासी होटल कर्मचारी रामलक्ष्मण प्रसाद अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार की रात को उसका बेटा 15 वर्षीय सुधीर और उसकी बहन घर पर मौजूद थे, जबकि रामलक्ष्मण प्रसाद होटल में था। रात को सुधीर खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। देर रात किसी समय में उसने कमरे की छत में लगी धन्नी में चादर के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी।
सुबह जब सुधीर की बहन सोकर उठी और उसने सुधीर को आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसने अंदर झांकर देखा तो सुधीर का शव लटक मिला। सूचना पाकर मौके पर मानकनगर पुलिस और सुधीर के पिता भी पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस ने सुधीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि सुधीर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। सुधीर की मां की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।