Monday , 13 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया

वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया

October 19, 2023 6:44 am by: Category: खेल Comments Off on वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया A+ / A-

न्यूजीलैंड टीम की विश्व कप में यह लगातार चौथी जीत है। जीत के साथ ही टीम अंक तालिका में 8 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की यह 4 मैचों में तीसरी हार है। टीम (2 अंक) 9वें नंबर पर है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए। टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स (71) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान टीम ने 34.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
टीम की ओर से रहमत शाह ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट लिए।

अफगान टीम की शुरुआत खराब रही और उसे 27 के स्कोर पर ही रहमानुल्लाह गुरबाज (11) और इब्राहिम जादरान (14) के विकेट गंवाने पड़े।
इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसके चलते टीम दबाव में ही रही। इस बीच रहमत ने कुछ संघर्ष करते हुए 36 रन बनाए।
इस बीच कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी (8), अजमतुल्लाह उमरजई (27), मोहम्मद नबी (7), राशिद खान (8) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

कीवी के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 84.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जमाए।
यह यंग के वनडे क्रिकेट करियर का 7वां और अफगानिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक है।
यह उनका वर्तमान विश्व कप में लगातार दूसरा अर्धशतक है। पिछले मैच में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 70 रन की पारी खेली थी।
सम्बंधित खबरें
ताज़ा खबरें
…जब शेखर कपूर ने छोड़ दी थी ‘बरसात’ की शूटिंग, परेशान हो गए थे बॉबी देओल
बॉबी देओल
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023
टोयोटा ला रही नई कॉम्पैक्ट SUV हूपर, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
टोयोटा
#NewsBytesExplainer: इजरायल-हमास युद्ध से मिस्र को क्या खतरा और कैसे हो सकता है फायदा?
इजरायल-हमास युद्ध
अगली खबर
1/3
खेलकूद 2 मिनट में पढ़ें
वनडे विश्व कप इतिहास में श्रीलंका को मिली है सर्वाधिक हार, जानिए अन्य टीमों का हाल
लेखन
रजत गुप्ता
Oct 18, 2023
08:43 pm
वनडे विश्व कप इतिहास में श्रीलंका को मिली है सर्वाधिक हार, जानिए अन्य टीमों का हाल
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा 42 मैच हारने वाली टीम है श्रीलंका (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)
भारत में इन दिनों वनडे विश्व कप 2023 खेल जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीमों ने 3-3 मैच खेल लिए हैं।
टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा न्यूजीलैंड ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। दूसरी ओर श्रीलंका को अब तक जीत नसीब नहीं हुई।
विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर श्रीलंका क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे है।
पूरी खबर (2 मिनट में पढ़ें)
अगली खबर
1/3
खेलकूद 2 मिनट में पढ़ें
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: मिचले सेंटनर के वनडे में 100 विकेट पूरे, ऐसे करने वाले 18वें गेंदबाज
लेखन
रजत गुप्ता
Oct 18, 2023
08:35 pm
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: मिचले सेंटनर के वनडे में 100 विकेट पूरे, ऐसे करने वाले 18वें गेंदबाज
मिचले सेंटनर के वनडे में 100 विकेट पूरे (तस्वीर: एक्स/@ICC)
वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिचले सेंटनर ने खास उपलब्धि अपने नाम की।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 1 विकेट लेते ही वनडे में उनके 100 विकेट पूरे हो गए हैं।
वह न्यूजीलैंड की ओर से वनडे में 100 विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 98वें वनडे की 93वें वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की।
पूरी खबर (2 मिनट में पढ़ें)
अगली खबर
1/5
खेलकूद 3 मिनट में पढ़ें
वनडे विश्व कप: रोहित और विराट इस मामले में ब्रायन लारा से निकल सकते हैं आगे
लेखन
मनोज शर्मा
Oct 18, 2023
08:14 pm
वनडे विश्व कप: रोहित और विराट इस मामले में ब्रायन लारा से निकल सकते हैं आगे
रोहित शर्मा वर्तमान विश्व कप संस्करण के 3 मैचों में 217 रन बना चुके हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है।
भारत ने अब तक अपने तीनों मुकाबले शानदार अंदाज में जीते हैं। अब टीम का अलगा पड़ाव बांग्लादेश के खिलाफ है।
भारत के प्रमुख बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ये दोनों ही अगले मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
पूरी खबर (3 मिनट में पढ़ें)
अगली खबर
1/3
खेलकूद 2 मिनट में पढ़ें
रहमानुल्लाह गुरबाज वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार हो रहे विफल, जानिए आकड़े
लेखन
रजत गुप्ता
Oct 18, 2023
08:04 pm
रहमानुल्लाह गुरबाज वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार हो रहे विफल, जानिए आकड़े
रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए 11 रन (तस्वीर: एक्स/@RGurbaz_21)
वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत निराशाजनक रही।
सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। छठे ओवर की 5वीं गेंद पर मैट हेनरी ने रहमानुल्लाह गुरबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 21 गेंदों पर 11 रन बनाए।
वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुराबाज के आंकड़े काफी खराब रहे हैं।
पूरी खबर (2 मिनट में पढ़ें)
अगली खबर
1/4
खेलकूद 2 मिनट में पढ़ें
भारत से मिली हार पर भी बोले रिजवान, इन क्षेत्राें में बताई सुधार की जरूरत
लेखन
रजत गुप्ता
Oct 18, 2023
07:57 pm
भारत से मिली हार पर भी बोले रिजवान, इन क्षेत्राें में बताई सुधार की जरूरत
शुक्रवार को पाकिस्तान का समाना ऑस्ट्रेलिया से (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बताया कि टीम को किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है।
इसके अलावा उन्होंने प्रशंसकों का समर्थन भी मांगा है। अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पूरी खबर (2 मिनट में पढ़ें)
अगली खबर
1/5
खेलकूद 3 मिनट में पढ़ें
वनडे विश्व कप 2023: ग्लेन फिलिप्स ने लगाया अफगानिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
लेखन
आदर्श कुमार
Oct 18, 2023
06:23 pm
वनडे विश्व कप 2023: ग्लेन फिलिप्स ने लगाया अफगानिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
ग्लेन फिलिप्स ने मैच में कमाल की पारी खेली (तस्वीर: एक्स/ @ICC)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने शानदार पारी खेली है।
उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया है।
फिलिप्स ने अपनी पारी से कीवी टीम को परेशानी से निकाला। उन्होंने पहले आराम से बल्लेबाजी की और फिर बाद में हाथ खोलते हुए बड़े-बड़े शॉट लगाए।
आइए इस खिलाड़ी की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पूरी खबर (3 मिनट में पढ़ें)
अगली खबर
1/3
खेलकूद 2 मिनट में पढ़ें
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: टॉम लैथम ने लगाया वनडे करियर का 23वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
लेखन
रजत गुप्ता
Oct 18, 2023
06:05 pm
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: टॉम लैथम ने लगाया वनडे करियर का 23वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
टॉम लैथम ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@ICC)
वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टॉम लैथम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अहम पारी खेली।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 74 गेंदों पर 91.89 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के लगे। यह लैथम के वनडे करियर का 23वां और अफगानिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक है।

वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया Reviewed by on . न्यूजीलैंड टीम की विश्व कप में यह लगातार चौथी जीत है। जीत के साथ ही टीम अंक तालिका में 8 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की यह 4 न्यूजीलैंड टीम की विश्व कप में यह लगातार चौथी जीत है। जीत के साथ ही टीम अंक तालिका में 8 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की यह 4 Rating: 0
scroll to top