Monday , 29 April 2024

Home » भारत » विदेशियों के बारे में सूचना न देने पर 3 पीजी मालिक गिरफ्तार

विदेशियों के बारे में सूचना न देने पर 3 पीजी मालिक गिरफ्तार

गुड़गांव, 13 अगस्त (आईएएनएस)। पेइंग गेस्ट चलाने वाले तीन मकान मालिकों को साथ रह रहे विदेशियों की सूचना न देने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, दिल्ली के बदरपुर एक्सटेंशन निवासी जगमोहन सिंह साउथ सिटी 1 इलाके में गेस्ट हाउस चलाते हैं। उन्होंने सीरियाई जोड़ी के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी थी।

इसी तरह गुड़गांव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सतीश भाटिया ने चीनी निवासियों की जानकारी के लिए अनिवार्य फार्म नहीं भरे थे।

वहीं महेश यादव को एक अगस्त के बाद सेक्टर 39 में अपने गेस्ट हाउस में डेनमार्क के एक नागरिक के बारे में कोई जानकारी न देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मद्देनजर होटल, गेस्ट हाउस और अन्य ऐसे स्थानों से ये गिरफ्तारियां की हैं।

विदेशियों के बारे में सूचना न देने पर 3 पीजी मालिक गिरफ्तार Reviewed by on . गुड़गांव, 13 अगस्त (आईएएनएस)। पेइंग गेस्ट चलाने वाले तीन मकान मालिकों को साथ रह रहे विदेशियों की सूचना न देने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार, द गुड़गांव, 13 अगस्त (आईएएनएस)। पेइंग गेस्ट चलाने वाले तीन मकान मालिकों को साथ रह रहे विदेशियों की सूचना न देने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार, द Rating:
scroll to top