Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सुलेमानी का पार्थिव शरीर ईरान पहुंचा | dharmpath.com

Wednesday , 30 April 2025

Home » विश्व » सुलेमानी का पार्थिव शरीर ईरान पहुंचा

सुलेमानी का पार्थिव शरीर ईरान पहुंचा

January 6, 2020 9:34 am by: Category: विश्व Comments Off on सुलेमानी का पार्थिव शरीर ईरान पहुंचा A+ / A-

तेहरान- ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी का पार्थिव शरीर रविवार को ईरान पहुंच गया। सुलेमानी का देशभर में शवयात्रा जुलूस निकाला गया, जिसकी शुरुआत अहवाज से हुई। सुलेमानी अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए थे। तेहरान स्थित प्रेस टीवी ने एक रपट में कहा कि पहली शवयात्रा अहवाज शहर में निकाली गई। अहवाज दिवंगत इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन की सेना के खिलाफ ईरान की आठ साल लंबी लड़ाई का गवाह रहा है। इसी लड़ाई ने एक कठोर सैन्य रणनीतिकार के रूप में सुलेमानी के भविष्य को आकार दिया।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर को उनका पार्थिव शरीर अहवाज से पवित्र शहर माशाद ले जाया गया और उसके बाद वहां से उसे तेहरान ले जाया जाएगा।

ईरानी सरकारी टेलीविजन के लाइव ब्राडकास्ट के मुताबिक, अहवाज में हजारों लोग सुलेमानी के सम्मान में एकत्र हुए और अमेरिका, इजरायल और सऊदी अरब के खिलाफ नारे लगाए।

ईरानी अधिकारियों ने 3 जनवरी के हमले को भड़काने के लिए अमेरिका के क्षेत्र के सहयोगियों मुख्य रूप से इजरायल और सऊदी अरब पर आरोप लगाया है, जिसमें सुलेमानी और उनके दामाद व अबू महदी अल मुहंदिस के साथ आठ अन्य लोगों को मार डाला गया। मुहंदिस, इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फ्रंट के सेकेंड-इन-कमांड थे।

सुलेमानी के पार्थिव शरीर के अलावा इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फ्रंट के दूसरे कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस का शव भी ईरान लाया गया है, ताकि डीएनए जांच की जा सके। अबू महदी भी अमेरिकी हवाई हमले में सुलेमानी के साथ मारे गए थे।

डीएनए जांच के बाद अल-मुहांदिस का शव वापस इराक भेज दिया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

ईरानी अंतिम संस्कार सोमवार को तेहरान में जारी रहेगा, जहां मुख्य सुपुर्द-ए-खाक आयोजित होगा और यह सुलेमानी के दक्षिणी गृहनगर केरमन में समाप्त होगा।

सुलेमानी का पार्थिव शरीर ईरान पहुंचा Reviewed by on . तेहरान- ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी का पार्थिव शरीर रविवार को ईरान पहुंच गया। सुलेमानी का देशभर में शवयात्रा जुलूस निकाला गया, जिसकी शुरुआत अहवाज से हुई। सुल तेहरान- ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी का पार्थिव शरीर रविवार को ईरान पहुंच गया। सुलेमानी का देशभर में शवयात्रा जुलूस निकाला गया, जिसकी शुरुआत अहवाज से हुई। सुल Rating: 0
scroll to top