Wednesday , 1 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » स्वराज पॉल के बेटे की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत (लीड-1)

स्वराज पॉल के बेटे की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत (लीड-1)

लंदन, 9 नवंबर (आईएएनएस)। प्रवासी भारतीय उद्योगपति स्वराज पॉल के बेटे अंगद पॉल की यहां अपने पेंटहाउस की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मीडिया की एक रपट से सोमवार को यह जानकारी मिली।

अंगद रविवार रात को आठवीं मंजिल से एक दूसरी इमारत की छत पर गिरा।

मिरर ऑनलाइन की एक रपट के मुताबिक, चिकित्साकर्मियों ने घटनास्थल पर ही अंगद पॉल (45)को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।

अंगद लंदन के बाकेर स्ट्रीट स्थित कपारो इंडस्ट्रीज स्टील कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।

कपारो इंडस्ट्रीज इस्पात की कीमतों में आई गिरावट से संकट में है।

कपारो ने साल 2014 में सात लाख पाउंड के नुकसान की घोषणा की थी, जबकि साल 2013 में उसका लाभ 31 लाख पाउंड था।

यह कंपनी कारों के कल-पुर्जे व होटल तथा हॉस्पिटेलिटी के लिए स्टील के पाइप बनाने का काम करती है।

इसके अलावा, यह सुपरफास्ट कार, फिल्मों व डिजाइन के क्षेत्र में भी निवेश करती है।

चीन के सस्ते आयात, ऊर्जा की बढ़ती कीमतों व पाउंड की वर्तमान मजबूती के कारण ब्रिटेन का इस्पात उद्योग भारी संकट के दौर से गुजर रहा है।

ब्रिटेन में सबसे बड़े इस्पात निर्माता टाटा स्टील को यॉर्कशायर व साउथ वेल्स की फैक्ट्रियों में 700 नौकरियों की कटौती करने की घोषणा करने को मजबूर होना पड़ा है।

कपारो के पास पश्चिम बंगाल में अभी भी 18 एकड़ भूमि है, जहां उसकी ऑटोमोटिव कंपनी है।

अंगद ने 10 साल पहले मीडिया अधिवक्ता मिशेल बॉन से विवाह किया था। वह एक हिट फिल्म ‘लॉक, स्टॉक एंड टू स्मोकिंग बैरेल्स’ के निर्माता भी थे।

स्वराज पॉल के बेटे की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत (लीड-1) Reviewed by on . लंदन, 9 नवंबर (आईएएनएस)। प्रवासी भारतीय उद्योगपति स्वराज पॉल के बेटे अंगद पॉल की यहां अपने पेंटहाउस की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मीडिया की एक रपट से सोमवा लंदन, 9 नवंबर (आईएएनएस)। प्रवासी भारतीय उद्योगपति स्वराज पॉल के बेटे अंगद पॉल की यहां अपने पेंटहाउस की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मीडिया की एक रपट से सोमवा Rating:
scroll to top