Wednesday , 1 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » हॉलीवुड में अभिनय की पारी शुरू करेंगे धनुष

हॉलीवुड में अभिनय की पारी शुरू करेंगे धनुष

चेन्नई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेता धनुष ईरान मूल के फ्रांसीसी निर्देशक मर्जने सत्रापी की फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन एन इकिया कपबोर्ड’ में काम करेंगे। धनुष जून से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

चेन्नई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेता धनुष ईरान मूल के फ्रांसीसी निर्देशक मर्जने सत्रापी की फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन एन इकिया कपबोर्ड’ में काम करेंगे। धनुष जून से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

धनुष के एक नजदीकी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “धनुष 15 जून से फिल्म में अपनी भूमिका की शूटिंग शुरू करेंगे। वह लगभग तीन सप्ताह शूटिंग करेंगे। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा इटली, मोरक्को और फ्रांस में होगी।”

रोमेन प्यूतरेला की इसी नाम से चर्चित किताब की हास्य और साहसिक कहानी पर आधारित फिल्म में धनुष के साथ ‘किल बिल’ की अभिनेत्री उमा थर्मन भी नजर आएंगी।

धनुष ने फेसबुक पर अपनी इस अंतर्राष्ट्रीय पारी की शुरुआत के प्रति उत्साह प्रकट करते हुए लिखा है, “हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन एन इकिया कपबोर्ड’ में काम करने का मौका मिलने पर मैं बेहद उत्साहित हूं।”

उन्होंने लिखा, “निर्देशक मर्जने सत्रापी को लगा कि मैं इस भूमिका के लिए उपयुक्त हूं और मुझे लगता है कि मैं इस किरदार को अच्छी तरह निभाऊंगा। मुझे नए प्रयासों और चुनौतियों के लिए प्रोत्साहित करने और मेरे साथ खड़े रहने के लिए मैं अपने प्रशंसकों और मीडिया को धन्यवाद देता हूं।”

फिल्म में ‘बैंडिट क्वीन’ की अभिनेत्री सीमा बिस्वास भी हैं।

हॉलीवुड में अभिनय की पारी शुरू करेंगे धनुष Reviewed by on . चेन्नई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेता धनुष ईरान मूल के फ्रांसीसी निर्देशक मर्जने सत्रापी की फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप् चेन्नई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेता धनुष ईरान मूल के फ्रांसीसी निर्देशक मर्जने सत्रापी की फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप् Rating:
scroll to top