लखनऊ, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को शहीद पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्घांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शहीदों के परिवार की मदद के लिए राज्य सरकार जरूरी कदम उठाएगी।
अखिलेश ने शहीद परिवार को दी जाने वाली आर्थिक मदद को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मियों के लिए भवनों का निर्माण होगा और इसके लिए 800 करोड़ रुपये की लागत से शानदार इमारतें बनाई जाएंगी।”
अखिलेश ने कहा कि 108 शहीदों के परिवारों को 11 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दी गई है। शहीदों के परिवारों को आगे भी हर संभव मदद दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही और पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।