मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई वासियों के लिए 14 फरवरी यानी ‘वेलेंटाइन डे’ की शाम काफी खास होने वाली है, क्योंकि इस दिन जाने-माने गायक लकी अली यहां प्रस्तुति देंगे।
एक बयान में कहा गया कि अली यहां कुर्ला के फीनिक्स मार्केटसिटी में स्थित डुबलिन स्क्वायर में प्रस्तुति देंगे।
अली ने ‘एक पल का जीना’, ‘कभी ऐसा लगता है’, ‘आ भी जा आ भी जा’ और ‘देखा है ऐसे भी’ जैसे बेहतरीन गीत गाए हैं।
प्रतिभाशाली कलाकार अपनी साधारण गायन शैली और बेहतरीन आवाज से लोगों को दीवाना बना देंगे।
मुंबई में अली 14 फरवरी को पुरस्कार विजेता अलबम ‘सुनो’ के एक गीत ‘ओ सनम’ को पेश करेंगे।
इस शो के लिए टिकट वेबसाइट ‘बुकमाईशो डॉट कॉम’ पर उपलब्ध हैं।