Monday , 29 April 2024

Home » राज्य का पन्ना » अंतरिम बजट पर क्या बोले सीएम मोहन यादव,पढ़िये

अंतरिम बजट पर क्या बोले सीएम मोहन यादव,पढ़िये

February 1, 2024 8:32 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on अंतरिम बजट पर क्या बोले सीएम मोहन यादव,पढ़िये A+ / A-

bhopal:बजट में पर्यटन के लिए 75 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण देने की बात कही गई है, इसको सीएम यादव ने पर्यटन को बढ़ावा देने वाला कदम  बताया और कहा कि मध्य प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. इस बजट से प्रदेश के पर्यटन के विस्तार के लिए काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक करोड़ घरों में रूफ सोलर प्लांट के अंतर्गत नई योजना से 300 यूनिट बिजली के बिल का बचत का रास्ता निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर की सुविधा देने के लिए पीएम और वित्त मंत्री को बधाई देना चाहूंगा.

सीएम यादव ने कहा, दो करोड़ लोगों को आवास देने की बात इस बजट में की गई है. इससे गरीबों की पक्की छत का सपना पूरा हो जाएगा, जो लोग अपना घर नहीं बना पा रहे है उनको इस योजना से काफी लाभ मिलेगी. उन्होंने इसको एक अद्भुत कदम बताया है. सीएम यादव ने कहा गरीबों की गरीबी दूर करने के लिए काफी काम किया गया है, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, गरीब वर्ग को आयुष्मान योजना का लाभ दिया है. सीएम यादव ने कहा कि भारत अब बहुत आगे बढ़ेगा.

अंतरिम बजट पर क्या बोले सीएम मोहन यादव,पढ़िये Reviewed by on . bhopal:बजट में पर्यटन के लिए 75 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण देने की बात कही गई है, इसको सीएम यादव ने पर्यटन को बढ़ावा देने वाला कदम  बताया और कहा कि मध्य प्रदे bhopal:बजट में पर्यटन के लिए 75 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण देने की बात कही गई है, इसको सीएम यादव ने पर्यटन को बढ़ावा देने वाला कदम  बताया और कहा कि मध्य प्रदे Rating: 0
scroll to top