Saturday , 27 April 2024

Home » व्यापार » इंफोसिस 12 करोड़ डॉलर में कैलिडस का अधिग्रहण करेगी

इंफोसिस 12 करोड़ डॉलर में कैलिडस का अधिग्रहण करेगी

चेन्नई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, इंफोसिस लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा उसने 12 करोड़ डॉलर में कैलिडस इंक और उसकी सहायक कंपनियों को खरीदने के लिए समझौता किया है।

2014-15 के लिए और गत कारोबारी वर्ष की चौथी तिमाही के लिए परिणाम की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि उसने कैलिडस और उसकी सहायक कंपनियों को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी के मुताबिक, कैलिडस रिटेल ग्राहकों को डिजिटल समाधान प्रदान करती है, जिसमें मोबाइल कॉमर्स और इन-स्टोर शॉपिंग अनुभव शामिल है।

कंपनी ने कहा कि यह सौदा 12 करोड़ डॉलर में तय हुआ है और इसका नकदी में भुगतान किया जाएगा।

इंफोसिस ने साथ ही कहा कि उसने एयरविज में प्रारंभिक चरण के निवेश के तौर पर 20 लाख डॉलर में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदने का भी एक समझौता किया है।

एयरविज एक स्टार्टअप कंपनी है, जो व्यक्तिगत तौर पर हवा की गुणवत्ता मापने से संबंधित सेवा देती है।

इंफोसिस ने हाल ही में ऑटोमेशन प्रौद्योगिकी प्रदाता कंपनी पनाया का अधिग्रहण पूरा किया है।

कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2015 को कंपनी के पास 32,585 करोड़ रुपये की नकदी थी, जो 31 दिसंबर, 2014 को 34,873 करोड़ रुपये और 31 मार्च 2014 को 30,251 करोड़ रुपये थी।

इंफोसिस 12 करोड़ डॉलर में कैलिडस का अधिग्रहण करेगी Reviewed by on . चेन्नई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, इंफोसिस लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा उसने 12 करोड़ डॉलर में कैलिडस इंक और उसकी सहा चेन्नई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, इंफोसिस लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा उसने 12 करोड़ डॉलर में कैलिडस इंक और उसकी सहा Rating:
scroll to top