Friday , 26 April 2024

Home » व्यापार » चना में एक पखवाड़े में 500 रुपये प्रति क्विं टल का उछाल

चना में एक पखवाड़े में 500 रुपये प्रति क्विं टल का उछाल

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। प्रमुख रबी दलहन चना के भाव में पिछले तकरीबन एक पखवारे में 500 रुपये का उछाल आया है। कारोबारियों के मुताबिक, चने की मांग की तुलना में बाजार में आपूर्ति कम हो रही है जिससे लगातार भाव में तेजी देखी जा रही है। हाजिर एवं वायदा बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चने में ऊंचे भाव पर कारोबार हुआ।

देश में कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा वायदा बाजार नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) पर बेंचमार्क अगस्त डिलीवरी चना अनुबंध में अपराह्न् 3.15 बजे 73 रुपये यानी 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 3,969 रुपये प्रतिक्विं टल पर कारोबार हुआ। इससे पहले अगस्त वायदा सौदा 3,904 रुपये पर खुला और 3,979 रुपये प्रति क्विंटल तक उछला। कारोबार के दौरान अगस्त सौदे में निचला स्तर 3,888 रुपये प्रतिक्विं ट रहा।

एनसीडीईएक्स पर जुलाई अनुबंध मजबूती के साथ 3,911 रुपये पर खुलने के बाद पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 60 रुपये यानी 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 3931 रुपये प्रति क्विं टल पर बना हुआ था। चने के अन्य वायदा अनुबंधों में भी एनसीडीईएक्स पर तेजी दर्ज की गई।

चना के भाव में पिछले करीब एक पखवाड़े में 500 रुपये से ज्यादा की तेजी आई है। इससे पहले 26 जून को चने का जुलाई अनुबंध एनसीडीईएक्स पर 3,423 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था

हाजिर में दिल्ली के लॉरेंस रोड मंडी में शुक्रवार को राजस्थान लाइन चना पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 140 रुपये की तेजी के साथ 4,140 रुपये प्रति क्विं टल पर बिका और मध्यप्रदेश लाइन चना 75 रुपये की बढ़त के साथ 4,025 रुपये प्रति क्विं टल पर बिका।

गौरतलब है कि इस बार देश में चने का रिकॉर्ड उत्पादन होने के कारण चने के भाव में शुरुआती आवक सीजन में काफी गिरावट आ गई थी। सरकार ने इस साल देश के प्रमुख चना उत्पादक प्रदेशों में रबी सीजन 2017-18 के लिए तय न्यूनतम समर्थन मूल्य 4400 रुपये प्रतिक्विं टल पर करीब 27 लाख टन चना सीधे किसानों से खरीदा है।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से फसल वर्ष 2017-18 (जुलाई-जून) के लिए जारी तीसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार देश में इस साल चना का उत्पादन 116.6 लाख टन है, जबकि पिछले साल 2016-17 में चने का उत्पादन 93.8 लाख टन था।

चना में एक पखवाड़े में 500 रुपये प्रति क्विं टल का उछाल Reviewed by on . नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। प्रमुख रबी दलहन चना के भाव में पिछले तकरीबन एक पखवारे में 500 रुपये का उछाल आया है। कारोबारियों के मुताबिक, चने की मांग की तुलना नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। प्रमुख रबी दलहन चना के भाव में पिछले तकरीबन एक पखवारे में 500 रुपये का उछाल आया है। कारोबारियों के मुताबिक, चने की मांग की तुलना Rating:
scroll to top