Saturday , 27 April 2024

Home » खेल » बैडमिंटन : रिया, ललिता सैयद मोदी टूर्नामेंट में पहुंचीं

बैडमिंटन : रिया, ललिता सैयद मोदी टूर्नामेंट में पहुंचीं

लखनऊ, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में मंगलवार को हुए क्वालीफाईंग मुकाबलों में जीत हासिल कर रिया मुखर्जी और ललिता उपाध्याय ने 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले सैयद मौदी इंटरनेशनल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रवेश कर लिया।

टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में क्वालीफाई करने वाली अन्य खिलाड़ियों में एकता कालिया और यामिनी शर्मा भी शामिल हैं।

क्वालीफाईंग के जरिए सतिंदर मलिक, लव कुमार, विक्रांत कुमार कोरुकोंडा, सिद्धार्थ जाखड़, हिमांशु सरोहा, तलार ला, अंकित छिकारा और रजत जून ने मुख्य मुकाबले के पुरुष एकल वर्ग में प्रवेश कर लिया।

पुरुष युगल वर्ग में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों में जयन जेम्स-विक्रांत कुमार कोरुकोंडा, उत्कर्ष अरोड़ा-तनवीर गिल, सौरभ कपूर-दीपक खत्री और कपिल चौधरी-चंद्रभूषण त्रिपाठी की जोड़ियां शामिल हैं।

क्वालीफाईंग के जरिए मिश्रित युगल वर्ग में वी. गंगाधर राव-सुधा कल्याणी और के. अजय कुमार-स्मृति नागरकोटि की जोड़ी मुख्य मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रही।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

बैडमिंटन : रिया, ललिता सैयद मोदी टूर्नामेंट में पहुंचीं Reviewed by on . लखनऊ, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में मंगलवार को हुए क्वालीफाईंग मुकाबलों में जीत हासिल कर रिया मुखर्जी और ललिता उपाध्याय ने 120,000 डॉलर लखनऊ, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में मंगलवार को हुए क्वालीफाईंग मुकाबलों में जीत हासिल कर रिया मुखर्जी और ललिता उपाध्याय ने 120,000 डॉलर Rating:
scroll to top