Friday , 26 April 2024

Home » विश्व » मोदी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से मुलाकात की

मोदी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से मुलाकात की

सियोल, 18 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां पर दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे से मुलाकात की।

दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात की एक तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर साझा की। इस मुलाकात में उनके बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता हुई और समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

मोदी तीन देशों की यात्रा के अपने अंतिम पड़ाव सियोल सोमवार सुबह पहुंचे। वह चीन और मंगोलिया की यात्रा के बाद दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं।

दक्षिण कोरिया पहुंचने के बाद मोदी ‘सियोल राष्ट्रीय शहीदस्थल’ पहुंचे और बहादुरों की स्मृति में सम्मान स्वरूप पुष्पांजलि अर्पित किए।

उन्होंने सियोल में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया। इस कार्यक्रम में लगभग 1,500 लोग मौजूद रहे।

मोदी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से मुलाकात की Reviewed by on . सियोल, 18 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां पर दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात सियोल, 18 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां पर दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात Rating:
scroll to top