Friday , 26 April 2024

Home » धर्म-अध्यात्म » इंदौर में होगी जैन कार्यशाला, देश भर से आएंगे 5 हजार जैनी

इंदौर में होगी जैन कार्यशाला, देश भर से आएंगे 5 हजार जैनी

May 31, 2018 11:56 am by: Category: धर्म-अध्यात्म, धर्मंपथ Comments Off on इंदौर में होगी जैन कार्यशाला, देश भर से आएंगे 5 हजार जैनी A+ / A-

इन्दौर 31 मई।  राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में समग्र जैन समाज को अल्पसंख्यक समुदाय में शामिल होने एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी एवं लाभ दिलाने के उद्देश्य से रविवार 3 जून को इंदौर में एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में चैन्नई, इन्दौर, जबलपुर, दिल्ली, बैंग्लोर, इरोड़, जालोर के भी प्रतिनिधि शामिल होंगेlमुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन के सदस्य सुनील सिंघी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में समग्र जैन समाज के मध्यप्रदेश सहित दस राज्यों के 1000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होकर अल्पसंख्यक की योजनाओं एवं होने वाले फायदों से सभी समाज बंधुओं को अवगत कराऐंगे। राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन के मीडिया प्रभारी विक्रम श्रीमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में सभी को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी l राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश संयोजक प्रकाश भटेवरा एवं महामंत्री जिनेश्वर जैन ने बताया कि एक दिवसीय इस कार्यशाला में समग्र जैन समाज शामिल होगा। कार्यक्रम में 5000 हजार से अधिक समाज बंधु शामिल होकर अल्पसंख्यक के फायदे जानेंगे।

इंदौर में होगी जैन कार्यशाला, देश भर से आएंगे 5 हजार जैनी Reviewed by on . इन्दौर 31 मई।  राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में समग्र जैन समाज को अल्पसंख्यक समुदाय में शामिल होने एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ज इन्दौर 31 मई।  राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में समग्र जैन समाज को अल्पसंख्यक समुदाय में शामिल होने एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ज Rating: 0
scroll to top