भुवनेश्वर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली में एक महीने के लंबे अभ्यास के बाद 33 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार को कलिंगा स्टेडियम में कोचिंग शिविर के लिए इकट्ठी हुई।
यह शिविर गुरुवार से शुरू हुआ है और 23 अक्टूबर तक चलेगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल 33 खिलाड़ियों में इस साल सातवें जूनियर एशिया कप और वोल्वो इविटेशनल अंडर -21 में हिस्सा लेने वाली जूनियर हॉकी टीम की भी कुछ खिलाड़ी शामिल हैं।
इस कोचिग कैंप में सभी महिला खिलाड़ी 22 दिनों तक प्रशिक्षण लेंगी। भारतीय महिला हॉकी टीम की 33 खिलाड़ियों में चार गोलकीपर, 10 डिफेन्डर, नौ मिडफील्डर और 10 फारवर्ड शामिल हैं।
इस कोचिग शिविर में सभी महिला खिलाड़ी अपने कौशल और टीम के समन्वय पर काम करेंगी।
वह सभी आगामी टूर्नामेंटों के लिए यह तैयारियां कर रही हैं, क्योंकि यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
33 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम :
गोलकीपर : सविता, योगिता बाली, रजनी एतिमार्पु, सोनल मिंज
डिफेंडर : मंजीत कौर, सुनीता लाखड़ा, दीपिका, सुशीला चानु पुखरमबाम, जसप्रीत कौर, नमीता टोप्पो, दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, एच. लालरूवाटफेली, रुक्मणी दोदरे
मिडफील्डर : एम.लिली चानु, रेणुका यादव, रितु रानी, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, मोनिका, नरिंदर कौर, लालहलुनमावी, नवदीप कौर
फारवर्ड : नवनीत कौर, रानी रामपाल, पूनम रानी, वंदना कटारिया, अनुपा बारला, अनुराधा देवी, थोकचोम, रितुशा कुमारी आर्या, पूनम बारला, निक्की प्रधान, ज्योती गुप्ता।