Monday , 29 April 2024

Home » विश्व » अमेरिका: बाल्टीमोर ब्रिज ढहने के दौरान पुल पर मौजूद छह श्रमिक मृत

अमेरिका: बाल्टीमोर ब्रिज ढहने के दौरान पुल पर मौजूद छह श्रमिक मृत

April 5, 2024 7:56 am by: Category: विश्व Comments Off on अमेरिका: बाल्टीमोर ब्रिज ढहने के दौरान पुल पर मौजूद छह श्रमिक मृत A+ / A-

नई दिल्ली: अमेरिका के मैरीलैंड के बाल्टीमोर में स्टील आर्च फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज (Francis Scott Key Bridge) एक मालवाहक जहाज द्वारा मुख्य खंबे (पिलर) से टकराने के बाद मंगलवार (26 मार्च) सुबह पटाप्सको नदी में गिर गया.

अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा है कि लापता हुए छह लोगों को अब मृत मान लिया गया है और जीवित बचे लोगों की तलाश रोक दी गई है. एनबीसी न्यूज के मुताबिक, ये छह लोग पुल पर काम कर रहे थे. उनके नाम जारी नहीं किए गए हैं.

मैरीलैंड स्टेट पुलिस के अधीक्षक रोलैंड एल. बटलर जूनियर ने कहा कि समय बीतने का साथ खोज बचाव मिशन और रिकवरी प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है.

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में टक्कर के बाद कई वाहन नदी में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाल्टीमोर पुलिस के अनुसार, घटना स्थानीय समयानुसार देर रात 1:35 बजे हुई.

घटना के बाद सिनर्जी मरीन ग्रुप ने पुष्टि की कि उसका सिंगापुर-ध्वज वाला जहाज डाली, जिसमें दो पायलट सवार थे, पुल के एक खंभे से टकरा गया था. सिनर्जी मरीन ग्रुप द्वारा दी गई जहाज की जानकारी के अनुसार, चालक दल (क्रू) में कुल मिलाकर 22 लोग थे और जो सभी भारतीय थे.

अमेरिका: बाल्टीमोर ब्रिज ढहने के दौरान पुल पर मौजूद छह श्रमिक मृत Reviewed by on . नई दिल्ली: अमेरिका के मैरीलैंड के बाल्टीमोर में स्टील आर्च फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज (Francis Scott Key Bridge) एक मालवाहक जहाज द्वारा मुख्य खंबे (पिलर) से टकराने नई दिल्ली: अमेरिका के मैरीलैंड के बाल्टीमोर में स्टील आर्च फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज (Francis Scott Key Bridge) एक मालवाहक जहाज द्वारा मुख्य खंबे (पिलर) से टकराने Rating: 0
scroll to top