Thursday , 9 May 2024

Home » भारत » उप्र : ग्रामीणों की पिटाई से घायल बाइक चालक की मौत

उप्र : ग्रामीणों की पिटाई से घायल बाइक चालक की मौत

शाहजहांपुर, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ग्रामीणों की पिटाई से घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान बुधवार शाम मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।

शाहजहांपुर, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ग्रामीणों की पिटाई से घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान बुधवार शाम मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।

जलालाबाद कस्बे के निवासी नबी अहमद (50) और अजमत उल्ला (60) एक शादी समारोह से मंगलवार को लौट रहे थे कि तभी शाहजहांपुर-फरूखाबाद राजमार्ग पर उनकी बाइक से एक साइकिल सवार को टक्कर लग गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार शाम नबी अहमद की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि अजमत उल्ला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

थानाध्यक्ष मदनापुर ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि इस मामले में अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जांच की जा रही है।

उप्र : ग्रामीणों की पिटाई से घायल बाइक चालक की मौत Reviewed by on . शाहजहांपुर, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ग्रामीणों की पिटाई से घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान बुधवार शाम मौत हो गई। यह जानकारी पुल शाहजहांपुर, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ग्रामीणों की पिटाई से घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान बुधवार शाम मौत हो गई। यह जानकारी पुल Rating:
scroll to top