लॉस एंजेलिस, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दशियां ने अपने रैपर पति केनी वेस्ट को सोशल मीडिया पर एक ‘खीझ दिलाने वाले पिता’ बताया है।
वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, किम ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी नॉर्थ वेस्ट की एक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने केनी को खीझ पैदा करने वाला डैड बताया। उन्होंने ऐसा संभवत: इसलिए कहा, क्योंकि केनी की हरकतें बेटी को बहुत असहज कर देती हैं।
यह फोटो कर्दशियां परिवार के अमेरिका की वेल काउंटी की यात्रा के दौरान लिया गया था। इसमें केनी दो वर्षीया बेटी नोरी (नॉर्थ) को बाहों में जकड़े हुए हैं और उसे गुदगुदगी करते दिख रहे हैं, जिस पर नोरी खीझती दिखी।
फोटो में नोरी परेशान दिख रही है और पिता के चंगुल से आजाद होने के लिए छटपटाती सी दिख रही है।