बोगोटा, 25 मार्च (आईएएनएस)। कोलंबिया में अधिकारियों ने दो पुलिस थानों में बम विस्फोट करने की साजिश नाकाम कर दी है। कोलंबियाई अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने बोगोटा के विभिन्न हिस्सों में नौ स्थानों पर छापेमारी की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पुलिस थानों पर विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को जारी एक रपट में कहा है कि छापेमारी मंगलवार को की गई और इसमें गिरफ्तार पांचों आरोपी नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) से संबद्ध एक आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं। ईएलएन कोलंबिया का दूसरा सबसे बड़ा आतंकवादी समूह है।
पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस छापेमारी अभियान के दौरान अधिकारियों ने विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए हैं। यह अभियान खुफिया एजेंसी, अपराध जांच एजेंसी और स्पेशल ऑपरेशन्स कमांड द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया।
एक बयान के अनुसार, छापेमारी से पहले अधिकारी कई हफ्तों से गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।