कोलकाता, 25 मार्च (आईएएनएस)। रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रोपर्टीज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि कोलकाता के पास वह 30 लाख वर्ग फुट की एक आवासीय परियोजना शुरू कर रही है। यह शहर में कंपनी की तीसरी परियोजना होगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पिरोजशा गोदरेज ने एक बयान में कहा, “हम कोलकाता में एक बड़ी परियोजना को अपनी पोर्टफोलियो में शामिल कर अपार हर्ष महसूस कर रहे हैं। यह भारत के रियल एस्टेट बाजार में गुणवत्तापूर्ण आवासीय परियोजनाओं को शामिल करने की हमारी रणनीति के पूरी तरह अनुकूल है।”
कंपनी के मुताबिक, जोका की यह परियोजना अलीपुर, पार्क स्ट्रीट, साल्ट लेक और टॉलीगंज जैसे कोलकाता के प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हुई है।
इस परियोजना को प्रस्तावित जोका मेट्रो स्टेशन के बनने से भी लाभ मिलेगा।
कंपनी की कोलकाता की अन्य दो परियोजनाओं में है बीटी रोड और अलीपुर की परियोजनाएं।
कंपनी फिलहाल देश के 12 शहरों में परियोजनाओं का विकास कर रही है।