Thursday , 9 May 2024

Home » विश्व » चीन की जेलों में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए अभियान

चीन की जेलों में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए अभियान

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की वेबसाइट के मुताबिक, डिसिप्लीन इंस्पेक्शन एजेंसी के प्रमुख हैन हेंगलिन ने अधिकारियों से कहा कि जेल प्रणाली में भ्रष्टाचार का मुकाबला करने में अत्यंत गंभीर और जटिल स्थिति का सामना करना पड़ता है।

हैन ने कहा कि प्रशासन के दैनिक क्रियाकलापों, जेल प्रणाली में अधिकारियों की शिक्षा और पदोन्नति में नियमों का पालन किया जाना चाहिए।

देश में नए नेतृत्व ने 2012 में सत्ता संभाली। तभी से सीपीसी भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है।

साल 2014 में डिसिप्लीन इंस्पेक्शन एजेंसियों ने छोटे-मोटे नियमों के उल्लंघन के लगभग 50,000 मामलों की जांच की और 20,000 से अधिक अधिकारियों को सजा दी।

चीन की जेलों में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए अभियान Reviewed by on . कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की वेबसाइट के मुताबिक, डिसिप्लीन इंस्पेक्शन एजेंसी के प्रमुख हैन हेंगलिन ने अधिकारियों से कहा कि जेल प्रणाली में भ्रष्टाचार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की वेबसाइट के मुताबिक, डिसिप्लीन इंस्पेक्शन एजेंसी के प्रमुख हैन हेंगलिन ने अधिकारियों से कहा कि जेल प्रणाली में भ्रष्टाचार Rating:
scroll to top