Monday , 29 April 2024

Home » व्यापार » चीन के विदेशी व्यापार में 9.7 फीसदी गिरावट

चीन के विदेशी व्यापार में 9.7 फीसदी गिरावट

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (जीएसी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में सालाना आधार पर निर्यात 6.1 प्रतिशत घटकर 1200 अरब युआन रहा है, जिसमें जुलाई में 8.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी। वहीं, आयात 14.3 प्रतिशत घटकर 836.1 अरब युआन रहा, जिसमें जुलाई में 8.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी। इस दौरान व्यापार आधिक्य अगस्त में 20.1 प्रतिशत बढ़कर 368 अरब युआन रहा।

जीएससी के आंकड़ों के मुताबिक, साल के शुरुआती आठ महीनों में विदेशी व्यापार सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत घटकर 15,670 अरब युआन रहा है। जनवरी-अगस्त 2015 में निर्यात 1.6 प्रतिशत घटकर 8,950 अरब युआन रहा, जबकि आयात 14.6 प्रतिशत घटकर 6720 अरब युआन रहा। शुरुआती आठ महीनों में व्यापार आधिक्य 80.8 प्रतिशत बढ़कर 2,230 अरब युआन रहा है।

चीन के विदेशी व्यापार में 9.7 फीसदी गिरावट Reviewed by on . जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (जीएसी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में सालाना आधार पर निर्यात 6.1 प्रतिशत घटकर 1200 अरब युआन रहा है, जिसमें जुल जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (जीएसी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में सालाना आधार पर निर्यात 6.1 प्रतिशत घटकर 1200 अरब युआन रहा है, जिसमें जुल Rating:
scroll to top