डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है. इसके मरीजों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. इन्हें किसी भी चीज को खाने से पहले 100 दफा सोचना पड़ता है. दुनिया में इस बीमारी से करोड़ों लोग जूझ रहे हैं. डायबिटीज के मरीज अक्सर वो देसी जुगाड़ ढूढ़ते हैं , जिससे उनकी शुगर कंट्रोल में रहे और स्वाद भी बना रहे तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही एक फल के बारे में बताएंगे.
गर्मी के मौसम में जामुन बाजारों में खूब बिकता है. इसे लोग खूब चटकारे लेकर खाते हैं. डायबिटीज के मरीजों के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होता है. जामुन में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं. इसमें कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है जामुन के साथ साथ इसके बीज भी लाभदायक होते हैं. जामुन के बीज शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.