लास एंजेलिस, 26 अगस्त (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री जीना रोड्रिगेज का कहना है कि ‘डीप वाटर’ के सह अभिनेता मार्क वालबर्ग ने उन्हें सशक्त बनाया है।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार रोड्रिगेज को लगता है कि मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री बनने से पहले वह जिन चीजों से होकर गुजरी हैं, वालबर्ग ने उन्हें बखूबी समझा है।
‘लैटिना’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “मार्क के बारे में मुझे सबसे ज्यादा अच्छा यह लगा कि वह अकेले कुछ नहीं करना चाहते है। वह अपने इर्द-गिर्द मौजूद लोगों की मदद करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहते हैं। मार्क यह अच्छी तरह समझते हैं कि आज वह जो भी हैं, उन लोगों की वजह से हैं जिन्होंने उनकी मदद की थी।”