मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कुछ कांटछांट के साथ फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ को यू/ए प्रमाणपत्र जारी किया है।
मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कुछ कांटछांट के साथ फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ को यू/ए प्रमाणपत्र जारी किया है।
सीबीएफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा, “जांच समिति के समक्ष फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म देखने के बाद समिति ने फिल्म को यू/ए प्रमाणपत्र देने की सिफारिश की।”
उन्होंने कहा, “फिल्म में कुछ मारधाड़ के दृश्यों के अलावा लगभग कोई कांटछांट नहीं की गई। हमें सिर्फ उन दृश्यों की समयावधि कम करने के लिए कहा गया और मैंने खुशी से कर दी। मुझे चुंबन और अन्य महत्वपूर्ण दृश्यों से कोई परेशानी नहीं थी।”
बनर्जी ने कहा कि उन्हें सेंसर बोर्ड से कभी कोई समस्या नहीं रही। बनर्जी ने ‘ओए लकी लकी ओए’ और ‘शंघाई’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
“शंघाई जैसी राजनीतिक उथल-पुथल फिल्म में भी मेरा बोर्ड से कोई अलगाव नहीं हुआ। ‘लव सेक्स और धोखा’ के लिए मेरी सेंसर बोर्ड से सिर्फ एक बार कहासुनी हुई है, जहां उन्होंने एक जाति की स्थिति के संदर्भ में आपत्ति जताई थी। इसके अलावा, सीबीएफसी के साथ मेरा संबंध अच्छा रहा है।”
“मैं जानता हूं कि सेंसर बोर्ड की आलोचना करना चलन में है। लेकिन मेरी बोर्ड के साथ ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।”