Monday , 29 April 2024

Home » व्यापार » दिवाली पर लेनोवो पेश करेगी उन्नत स्मार्टफोन

दिवाली पर लेनोवो पेश करेगी उन्नत स्मार्टफोन

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। मोबइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो इस वर्ष दिवाली के मौके पर कई स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। इनमें सबसे प्रमुख है ए6000 जो कि भारत के सर्वाधिक बिकने वाले 4जी स्मार्टफोन सीरीज का शक्तिशाली विकसित संस्करण है।

लेनोवो ए6000 शॉट में इन-बिल्ट 13एमपी रियर कैमरा, स्नैपड्रेगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है। 4जी संचालित ए 6000 शॉट दुनिया के पहले ऐसे स्मार्टफोन्स में भी शामिल हो चुका है जो डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ 360 डिग्री सराउंड साउंड अनुभव प्रदान करता है।

बजट को ध्यान में रखकर खरीददारी करने वालों के लिए पावर पैक्ड ए1000 है जो भारत में लेनोवो की बेहद सफल ए सीरीज में ताजा समावेश है। यह फोन 1.3जीएचजेड क्वाडकोर प्रोसेसर से युक्त है और इसमें 1 जीबी रैम, 8जीबी आंतरिक स्टोरेज है और यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 द्वारा संचालित है। पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए ए1000 कम कीमत पर अच्छी विशेषताएं प्रदान करता है।

लेनोवो ए6000 शॉट, ए1000 और के3नोट म्यूजिक एडिशन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में देश के प्रमुख रीटेल आउटलेट्स में उपलब्ध होगा। इनकी कीमतें क्रमश: रु. 9999, रु. 4999 और रु. 12999 रहेंगी।

लेनोवो इंडिया के डायरेक्टर-स्मार्टफोन्स, सुधीन माथुर ने कहा, “हमारी उत्पाद रेंज अधिकतर ग्राहक की मांग पर आधारित रहती है। पिछले वर्ष में, हमारे 4जी पोर्टफोलियो के लिए बढ़ती ग्राहक मांग काफी प्रोत्साहजनक रही है। हम अब अपने ग्राहकों को एक बेहतर सेवा अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हम दीवाली के लिए अपने कुछ सर्वाधिक लोकप्रिय स्मार्टफोन अतिरिक्त विशेषताओं के साथ पेश कर रहे हैं।”

दिवाली पर लेनोवो पेश करेगी उन्नत स्मार्टफोन Reviewed by on . नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। मोबइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो इस वर्ष दिवाली के मौके पर कई स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। इनमें सबसे प्रमुख है ए6000 जो कि भा नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। मोबइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो इस वर्ष दिवाली के मौके पर कई स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। इनमें सबसे प्रमुख है ए6000 जो कि भा Rating:
scroll to top