बांका, 1 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने भदरिया पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव भगत की गुरुवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी। राजीव राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश महासचिव भी थे।
पुलिस के अनुसार, राजीव भगत अपनी मोटरसाइकिल से गुरुवार रात अमरपुर से गांव भदरिया जा रहे थे, तभी रघुनाथपुर के पास अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद बताया कि हत्यारे बाइक पर सवार थे और उनकी संख्या तीन थी।
अमरपुर के थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर अमरपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई है।
राजीव पूर्व में जनता दल (युनाइटेड) के सदस्य थे। वर्तमान में राजीव रालोसपा के महासचिव थे।