Thursday , 9 May 2024

Home » विश्व » म्यांमार के नवनिर्वाचित उच्च सदन का पहला सत्र शुरू

म्यांमार के नवनिर्वाचित उच्च सदन का पहला सत्र शुरू

नेपेडा, 3 फरवरी (आईएएनएस)। म्यांमार के संसद का नवनिर्वाचित उच्च सदन का प्रथम सत्र बुधवार को नेपेडा में शुरू हुआ।

सिन्हुआ के अनुसार, देश में आठ नवंबर, 2015 को समाप्त हुए आम चुनाव के लगभग तीन महीने बाद नई संसद का नया सत्र शुरू हुआ है। आम चुनाव में आंग सान सू की के नेतृत्व में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है।

एनएलडी से यू जोन लाल टान ने उच्च सदन के पहले सत्र की अध्यक्षता संभालते हुए उच्च सदन के कुल 223 सदस्यों को बुलाया।

एंजेडा के अनुसार, यह सत्र उच्च सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेगा।

म्यांमार के नवनिर्वाचित उच्च सदन का पहला सत्र शुरू Reviewed by on . नेपेडा, 3 फरवरी (आईएएनएस)। म्यांमार के संसद का नवनिर्वाचित उच्च सदन का प्रथम सत्र बुधवार को नेपेडा में शुरू हुआ। सिन्हुआ के अनुसार, देश में आठ नवंबर, 2015 को सम नेपेडा, 3 फरवरी (आईएएनएस)। म्यांमार के संसद का नवनिर्वाचित उच्च सदन का प्रथम सत्र बुधवार को नेपेडा में शुरू हुआ। सिन्हुआ के अनुसार, देश में आठ नवंबर, 2015 को सम Rating:
scroll to top